
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अप्रैल। गुरुग्राम के पॉश इलाके के निवासी भी सीवर के बहते गंदे पानी से परेशान BSN की खबर पर निगम आयुक्त ने खुद संज्ञान लिया है।
थोड़ी देर पहले ही rwa के ग्रुप में इस खबर के डलते ही निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने एक मिनट के अंदर ही संबन्धित Xen को समस्या देखने के निर्देश दिए। जिसके बाद एक्स ने कल ही इस समस्या के समाधान के लिए मशीन भेजने की बात कही।
मालूम हो कि सुशांत लोक फेस 3, सेक्टर 57 के बी-1 ब्लॉक के निवासी राकेश सप्रू ने BSN को बताया था कि बी-1/17-18 के सामने सीवर पिछले काफी समय से ओवरफ्लो हो रहा है। जिसकी कई बार शिकायत एमएसजी से की जा चुकी है। पिछले दो दिन एमएसजी ने इस सीवर का गंदा पानी साफ किया। परंतु आज सुबह 7 बजे से फिर से सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा।
पॉश सुशांत लोक में घर के आगे फैला सीवर का गंदा पानी, सुबह से कर रहे एमसीजी को कॉल