
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अप्रैल। गुरुग्राम के पॉश इलाके के निवासी भी सीवर के बहते गंदे पानी से परेशान है। एमसीजी को शिकायत करने के बाद भी आज तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। परेशान निवासी आज सुबह से एमसीजी को लगातार कॉल कर रहे हैं, परंतु वहां से उनका कॉल नहीं उठाया जा रहा है।
सुशांत लोक फेस 3, सेक्टर 57 के बी-1 ब्लॉक के निवासी राकेश सप्रू ने बताया कि बी-1/17-18 के सामने सीवर पिछले काफी समय से ओवरफ्लो हो रहा है। इसकी कई बार शिकायत एमएसजी से की जा चुकी है। पिछले दो दिन एमएसजी ने इस सीवर का गंदा पानी साफ किया। परंतु आज सुबह 7 बजे से फिर से सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा।
राकेश सप्रू ने बताया कि वे दिन भर एमएसजी के सुपरवाइजर को कॉल करते रहे, लेकिन उनका कॉल नहीं उठाया गया। सीवर के गंदे पानी की वजह से जहां उनका घर से बाहर निकलना तक दुश्वार हो गया है, वहीं उससे उठती बदबू पूरे घर में फैल गई है, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है। राकेश सप्रू ने संबंधित विभागों व अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएं।