
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 22 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने मकान से आभूषण चोरी करने के मामले में एक महिला को पकड़ा किया है। पुलिस ने उसके पास से 2 लाख 10 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना फर्रुखनगर में 1 अप्रैल को एक व्यक्ति ने 29 से 31 मार्च के बीच जोनियावास में स्थित अपने मकान से आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
अपराध शाखा फर्रुखनगर पुलिस ने इस मामले में 19 अप्रैल को 1 महिला आरोपी को फर्रुखनगर से पकड़ा। आरोपी महिला की पहचान गीता निवासी गांव बनियानी जिला रोहतक वर्तमान किरायेदार सहसी मोहल्ला, खोखरा कोट, जिला रोहतक के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में गीता ने गुरुग्राम से चोरी की 2 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि गीता के खिलाफ चोरी के 7 मामले रोहतक जिले में और 1 मामला गुरुग्राम जिले में दर्ज है।
पुलिस टीम ने गीता के कब्जे से 2 लाख 10 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।