
Image source : social media
अस्पताल प्रबंधन को पांच कार्य दिवसों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अप्रैल। बहुचर्तित मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेप में हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के दिशानिर्देश पर गुरुग्राम की सिविल सर्जन एवं सह संयोजक जिला पंजीकरण प्राधिकरण गुरुग्राम डॉ अलका सिंह ने अस्पताल के चिकित्सा निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेप में पीड़िता का मेडिकल, ट्रेनिंग लटकी, आरती राव को सौंपी रिपोर्ट
मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में एयर होस्टेस के डिजिटल रेप मामले में लिए गए संज्ञान के अंतर्गत जारी नोटिस में अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है कि इस मामले रोगी में के अधिकारों और जिम्मेदारियों के चार्टर के अनुसार सीईए अधिनियम खंड 6 के तहत उपचार के दौरान गोपनीयता, मानवीय गरिमा और निजता का पालन करना होता है तथा खंड 7 के तहत किसी महिला रोगी की शारीरिक जांच के दौरान पुरुष चिकित्सक द्वारा किसी महिला की उपस्थिति सुनिश्चित की जाती है। ऐसे में उक्त मामले में प्रतिष्ठान द्वारा दोनों खंडों का उल्लंघन किया गया है। जारी नोटिस में सीईए अधिनियम (2010) की धारा 40 के तहत मेदांता अस्पताल को पांच कार्य दिवसों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।