
18 केंद्रों पर 6672 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा, 210 रहे अनुपस्थित
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 मई। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने रविवार को आयोजित एनटीए-नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 6672 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा जिनमें से 210 अनुपस्थित रहे।
जिले में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त श्रम आयुक्त (एनसीआर) कुशल कटारिया ने बताया कि परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। वहीं हर केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया। कुशल कटारिया ने बताया कि जिले में परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए थे और परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बारे भी उचित प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर सिस्टम भी लगाए गए थे ताकि परीक्षा केंद्रों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया। इस कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केंद्रों की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी रही। जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर डीसी अजय कुमार ने सुबह 11 से शाम 6 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए थे। सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया था।