
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम के ओल्ड रेलवे रोड पर एक युवक की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारे की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस को दी शिकायत में मनोज ने बताया कि उसका भाई सतीश उर्फ छंगा (उम्र 42 वर्ष) सुभाष नगर, मकान नंबर 228/9 का निवासी था। वह खांडसा मंडी में आढ़त पर मुंशी का काम करता था। छंगा रोजाना सुबह 5 बजे खांडसा मंडी काम पर जाता था और दोपहर 2 बजे तक घर लौट आता था। 19 मई को सतीश रोजाना काम पर गया और दोपहर में घर लौटा, लेकिन शाम 4 बजे वह अपनी मारुति फ्रॉन्क्स गाड़ी (नंबर एचआर26एफके 1452) लेकर घर से निकला।
शिकायत में आगे बताया कि उसे रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि छंगा पर ओल्ड रेलवे रोड के पास आरडीएस वाइन शॉप के नजदीक हमला हुआ है। छंगा पर किसी ने गले पर तेजधार हथियार से वार किया, जिससे उसका काफी खून बह गया था। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया और छंगा को लावण्या अस्पताल खांडसा ले जाया गया। मनोज परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने छंगा को मृत घोषित कर दिया। शिकायत में आगे बताया कि हमले के समय सतीश की गाड़ी स्टार्ट अवस्था में थी।
पुलिस को वारदात की सूचना रात्रि गश्त के दौरान उस समय मिली जब एसआई कुंदन हेडकांस्टेबल योगेश के साथ कॉलेज के पास मौजूद था। ईवीआर-240 के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि ओल्ड रेलवे रोड प्रेम मंदिर के सामने आरडीएस वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। तब तक एंबुलेंस सतीश को अस्पताल ले जा चुकी थी।
पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। पुलिस ने क्राइम सीन से साक्ष्य एकत्र किए, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।