
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम जिले का मानेसर नगर निगम बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान कर रहा है। निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को ऑडिटोरियम, ओपन एयर थियेटर, कन्वेंशन सेंटर, बायो डायवर्सिटी पार्क जैसे प्रोजेक्ट की संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं। इन प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए जीएमडीए, एचएसआईआईडीसी समेत सभी विभागों से कॉर्डिनेट करके कार्य करने को कहा है।
मंगलवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आदेश दिए कि जनहित में ऐसे बड़े प्रोजेक्ट बनाने की संभावनाएं तलाशें जिससे मानेसर निगम पूरे प्रदेश में नजीर पेश कर सके। अनियमित कालोनियों में काम करने की बजाय उन कालोनियों को अधिकृत करवाने की दिशा में काम करें।
इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने वार्ड पार्षदों की ओर से आने वाले कार्यों की सूची को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर भी तुरंत काम शुरू करने के आदेश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने दोनों डिवीजन में चल रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति से आयुक्त को अवगत कराया।
आयुक्त ने कहा कि जो काम लगभग पूरे हो चुके हैं उनका हैंडओवर लेकर निगम क्षेत्रवासियों को सौंपे। इसके अलावा जिन कार्यों में अन्य विभाग जैसे जीएमडी, एचएसआईआईडीसी आदि से एनओसी लेनी है, उनका भी जल्द समाधान किया जाए।
निगम अधिकारियों ने बताया कि निगम की ओर से फिलहाल 11 यूजीटी बनाए जा चुके हैं, जिनमें से दो यूजीटी से पानी की सप्लाई की जा रही है। अन्य में पानी की सप्लाई के लिए जीएमडीए से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
निगम क्षेत्र में बने कम्युनिटी सेंटर और सामुदायिक चौपालों का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिन ठेकेदारों ने सिविल के कामों को समय पर पूरा नहीं किया उन्हें नोटिस दें व जो काम पूरे हो चुके हैं उनके सैंपल जांच करवाकर यदि तय मानकों से कम गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, तो उन पर नियमानुसार पैनल्टी लगाई जाए।
बैठक में एक्सईएन तुषार यादव, मनदीप धनखड़, निजेश, एसडीओ अनिल मलिक, अमन राठी, विपिन बूरा, संजोग शर्मा, विकास शर्मा, अनिल कुमार सहित इंजीनियरिंग विंग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।