
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। गुरुग्राम के लघु सचिवालय में आज बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। तुरंत पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया। गुरुग्राम पुलिस और सिविल डिफेंस ने पूरी इमारत को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जिसके बाद पूरी इमारत को डॉग स्क्वाड की मदद से पूरी तरह से खंगाला गया। सर्च अभियान में कोई भी बम नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ईमेल के जरिए इमारत में बम होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद तुरंत पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। तुरंत पुलिस और सिविल डिफेंस को वहां तैनात कर दिया गया और मदद के लिए डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। इसके बाद पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया। इमारत के बाहर पुलिसकर्मी और सिविल डिफेंस मुस्तैदी से तैनात रहा और तलाशी अभियान के दौरान किसी को भी इमारत के अंदर नहीं जाने दिया गया। इस दौरान कोई भी आ रहा था, उसे वहां तैनात पुलिस कर्मी और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक रोेक रहे थे। इमारत के अंदर काम करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारी बड़ी अधीरता से सर्च अभियान के खत्म होने का इंतजार करते नजर। सर्च अभियान में पूरी इमारत में कहीं भी बम नहीं मिला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार धमकी भरा ईमेल फर्जी निकला। पुलिस जल्द ही धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की गिरेबान तक पहुंच जाएगी।