
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद संघर्षविराम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगतार केंद्र सरकार को घेरने वाले बयानों पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनकी जुबान पर कोई लगाम नहीं लगा सकता। उन्होंने कांग्रेस के बयानों की भी निंदा की।
सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की जुबान पर कोई लगाम नहीं लगा सकता, लेकिन कांग्रेस जिस तरह से सरकार और सेना पर सवाल उठा रही है, वह बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी ही दृढ़ता के साथ जो निर्णय लिया और सेना ने सरहद पर मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान में अंदर तक जाकर आतंकवाद के ठिकानों को खत्म किया, यह भारतीय सेना की ताकत को दर्शाता है। आज भारतीय सेना काफी मजबूत है और उसका परिचय सीधे तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के दौरान देखने को भी मिला।
हरियाणा के हक का पानी मिलना चाहिए
हरियाणा और पंजाब के बीच फंसे पानी के पेच को लेकर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लिए तो पानी की बहुत ही आवश्यकता है, लेकिन हरियाणा पिछले काफी सालों से इस पानी का इंतजार कर रहा है। परंतु अब पंजाब हाईकोर्ट के आदेशों को भी दरकिनार कर रहा है, जो काफी गलत बात है। पंजाब से आने वाले पानी पर हरियाणा का भी पूरा हक है और हरियाणा को यह पानी मिलना चाहिए।