
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। गुरुग्राम के भीमनगर स्थित सरकारी स्कूल के आगे लगे गंदगी के ढेर से सभी परेशान हैं। स्कूल प्रशासन से लेकर स्थानीय निवासी व दुकानदार तक इसके लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। परंतु प्रशासन समस्या को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देता है।
यहां के स्थानीय निवासी वेद अहूजा ने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासन से इस समस्या को हल करने के लिए कहा गया, परंतु वहां से कोई सुनवाई नहीं होती। सरकारी स्कूल के आगे लगभग एक साल से अस्थाई रूप से कूड़ा डाला जा रहा है, जिसने अब एक तरह से स्थायी कूड़ेदान का रूप ले लिया है। सफाईकर्मियों को कई बार टोका जाता है, परंतु वे यहीं पर कूड़ा एकत्र कर देते हैं और कई-कई दिन तक कूड़ा उठाया नहीं जाता। आहूजा ने कहा कि कूड़ा कई दिन तक यहीं पड़ा हुआ सड़ता रहता है और इसमें गाय और कुत्ते मुंह मारते रहते हैं। जिससे ये और फैल जाता है। गंदगी का ढेर मेन गेट के आगे होने की वजह से स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को भी यहां से गुजरने में दिक्कत होती है और उनपर ऊपर से बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडराता रहता है। आहूजा ने कहा कि स्कूल प्रशासन, स्थानीय निवासियों और मार्केट वालों ने इसकी कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, परंतु प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। अब मानसून का सीजन शुरू हो रहा है, ऐसे में स्थिति और भयावह हो जाएगी। प्रशासन जितनी जल्दी हो इस पर संज्ञान ले और यहां की समस्या को हल करें।