
गुरुग्राम, 2 जून। गुरुग्राम के सेक्टर-28, 66, 91, डीएलएफ फेज-3 और पालम विहार में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज हाल ही में जापान से लौटा है। जिले में अब तक कुल 28 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 11 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और बाकि 17 मरीज होम आइसोलेशन में है।
डिप्टी सीएमओ (डीआईओ) डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि डीएलएफ फेज-3 की 32 वर्षीय महिला और सेक्टर-91 के 35 वर्षीय पुरुष में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वर्तमान में वे होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा सेक्टर-28 के 30 वर्षीय पुरुष, पालम विहार की 78 वर्षीय महिला, और सेक्टर-66 के 44 वर्षीय पुरुष में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से पहले दो मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, जबकि तीसरे मरीज ने हाल ही में टोक्यो की यात्रा की थी। इन तीनों मरीजों को भी वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं।
डॉ. रजलीवाल ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है, ताकि वायरस के संभावित प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही, दोनों मरीजों के निवास क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और निगरानी बढ़ा दी गई है।