
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जून। गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग ने 225 लोगों को नोटिस जारी किया है। जिससे हड़कंप मच गया है। घरों में मच्छरों का लार्वा मिलने पर ये नोटिस म्युनिसिपल बाई लॉज एक्ट 1973 की धारा 214 के तहत जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ये नोटिस मानसून आने से जिले में डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण की पाने की कवायद के तहत जारी किए गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह के अनुसार, मई माह से डेंगू और मलेरिया के केस आने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मल्टी परपज हेल्थ वर्कर को जिले के हर गांव, हर घर तक भेजा जाता है ताकि वह लोगों को डेंगू और मलेरिया के कारण बताए और इन बीमारियों के कारक मच्छरों के लार्वा को नष्ट करे और लोगों को भी बता सके कि लार्वा पनपने नहीं देना है। लोगों को जागरुक करने के बाद भी भी जब टीम जांच करती है तो लोगों के घरों में मच्छरों का लार्वा पनपता मिल जाता है जिस पर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाता है। इसी कड़ी में साल 2025 में अब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 225 से भी ज्यादा नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इस बीच, आज 112 घरों में मलेरिया के लार्वा भी मिले हैं।
मालूम हो कि जिले में अब तक डेंगू और मलेरिया का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। अब तक विभाग की तरफ से डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए 6 लाख 45 हजार से ज्यादा घरों में जांच की गई है। इसके साथ ही 803 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी जांच की गई है। इसके साथ ही 14801 लोगों में मलेरिया जैसे लक्षण देखने को मिले हैं जिनकी ब्लड स्लाइड बनाकर जांच की जा रही है।