
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जून। गुरुग्राम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनिरुद्धाचार्य को अपमानित करने वाले और पशु काटने के वीडियो डालने वाले एक युवक को पकड़ा है। युवक की शिकायत बजरंग दल ने की थी। गुरुग्राम पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
इंस्टाग्राम पर गोकशी के वीडियो अपलोड होने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक हर्ष उर्फ टेकचंद ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की। हर्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 28 मई को इंस्टाग्राम पर एक आईडी ‘सहिष्टा जान‘ Sahishta Jaan (@jaansahishta) के नाम से आपत्तिजनक वीडियो देखा। इस वीडियो में कथित तौर पर गोवंश की हत्या और गोमांस से संबंधित सामग्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री और साधु-संतों का अपमान करने वाला कंटेंट था। हर्ष ने आगे अपनी शिकायत में कहा कि यह कृत्य हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ और आघात है। मुख्य आरोपी बिहार के गांव मधुबन जिला सहरसा का रहने वाला है। सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 10 थाना के एसएचओ संदीप ने बताया कि 28 मई को यह मामला संज्ञान में आया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।