
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 जुलाई। फरीदाबाद के सेक्टर 24 के वीनस पार्क में पेड़ से एक युवक का लाश लटकी हुई मिली। फांसी के फंदे पर झूलती लाश शव देखकर पार्क आए लोगों के होश उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पातल भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।