
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जुलाई। सीईटी परीक्षा में गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ सहयोग और सहायता के कर्तव्य को भी बखूबी से निभाया। जिसकी हर ओर सराहना की गई। पुलिस ने गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले, परीक्षा केंद्र ढूंढ़ने में असमर्थ या किसी कारण से लेट होने वाली बसों में सवार करीब 103 परीक्षार्थियों सहित कुल 117 परीक्षार्थियों की मदद कर समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया।
शनिवार और रविवार को आयोजित सीईटी परीके लिए गुरुग्राम जिले में विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रदेशभर से परीक्षार्थी परीक्षा को देने आ रहे हैं।
सीईटी की इस परीक्षा को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए विभिन्न व्यवस्था की गई है, जिन्हें गुरुग्राम पुलिस द्वारा बखूबी पूर्ण भी किया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी पुलिस नाकों, चौक, चौराहों व परीक्षा केंद्रों पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही यातायात के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा सीईटी की इस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के साथ गुरुग्राम में इस परीक्षा को देने आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए भी पुलिस सहयोग व पुलिस सहायता उपलब्ध कराई गई। यह परीक्षा देने आए जो परीक्षार्थी किसी भी कारण से लेट हो गए या कोई परीक्षार्थी गलत परीक्षा केंद्र में पहुंच गया या फिर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र नहीं मिला या ढूंढ़ने में असमर्थ रहा तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उन्हें समय पर उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया।
आज सुबह व दोपहर वाली दोनों शिफ्टों में गुरुग्राम पुलिस को 2 बस (स्कूल) (1 बस खराब हो गई थी व 1 बस को परीक्षा केंद्र नहीं मिला) जिनमें करीब 103 परीक्षार्थी सवार थे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन 103 परीक्षार्थियों सहित विभिन्न स्थानों से कुल 117 (103$14) परीक्षार्थी मिले जो किसी भी कारण से लेट हो गए, गलत परीक्षा केंद्र में पहुंच गए या परीक्षा केंद्र नहीं ढूंढ़ पाए। इन सभी 117 परीक्षार्थियों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सहायता उपलब्ध कराते हुए समय पर उनको परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ सहायता और सहयोग उपलब्ध कराने की इस अनूठी पहल पर परीक्षार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गुरुग्राम पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की और गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनकी प्रशंसा भरी प्रतिक्रिया को अपनी ड्यूटी समझकर सहजता से स्वीकार किया तथा उनके अच्छे व उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें गुरुग्राम पुलिस की तरफ से शुभकामना दी।