
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 अगस्त। फरीदाबाद में सेक्टर 21सी स्थित मार्केट में आज HSVP अधिकारी अचानक पीे पंजे के साथ पहुंच गए। उन्होंने वहां पर दुकानदारों को एक मिनट का समय भी नहीं दिया और अतिक्रमण पर जेसीबी चलवा दी। इस दौरान यदि कोई दुकानदार अपने सामान को बचाने के लिए आगे आया तो उसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हटा दिया।
इस दौरान HSVP अधिकारियों ने मार्केट के बड़े नामों पर भी रहम नहीं किया और उनके अतिक्रमण पर भी पीले पंजे की कार्रवाई की गई।