
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 अगस्त। दिल्ली बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर देर रात महिंद्रा थार और टाटा सफारी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद थार ने हाईवे पर कई पलटियां खाई और उसके टायर फट गए। वहीं टाटा सफारी हाईवे की साइड वॉल पर जा लटकी।
गौरतलब है कि सफारी गाड़ी के ऊपर भाजपा का झंडा लगा हुआ है, वहीं गाड़ी की आगे पीछे की नंबर प्लेटों पर A/F यानी अप्लाइड फॉर्म लिखा हुआ है। जिससे गाड़ी कहां की है और कब खरीदी गई है इसकी पहचान करना काफी मुश्किल है, क्योंकि जिस तरीके से गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है, गाड़ी किसी भाजपा नेता या उनके किसी करीबी की हो सकती है, परंतु पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। जिससे कहीं ना कहीं यह भी सवाल खड़े होते हैं कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में किसकी को बचाना चाहती है। वहीं दूसरी महिंद्रा थार गाड़ी की नंबर प्लेट पर बल्लभगढ़ अथॉरिटी से रजिस्टर्ड नंबर लिखा हुआ है।
हादसे के तुरंत बाद सेक्टर 16 एवं सेक्टर 17 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को वहां से हटवाने में जल्दबाजी करते हुए नजर आई। वहीं जब पत्रकार द्वारा पुलिस कर्मी से पूरे हादसे के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। यहां तक की हादसे के समय गाड़ी में कितने लोग सवार थे और कौन लोग चला रहे थे, यह जानकारी देने से भी मना कर दिया।