
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 2 बाइक और 3 स्कूटी भी बरामद की है।
आरोपियों ने कल एक व्यक्ति की बाइक सेक्टर-9ए से चोरी की थी। जिस पर सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और उसी दिन इस मामले में तीनों को नजदीक हुड्डा मार्केट पार्किंग सेक्टर-9 से पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान अमित निवासी पंचम नगर जिला सोनीपत (हरियाणा), अनिल निवासी पंचम नगर जिला सोनीपत (हरियाणा) और मोहमद कोसार निवासी गांव कुशा जिला पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में गुरुग्राम जिले से चोरी करने की 4 और सोनीपत जिले में चोरी करने की 1 अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपी रात को रैकी करते और मौका पाते ही बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर लेते थे।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि अमित पर चोरी करने का 1 मामला गुरुग्राम जिले में पहले भी दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से चोरी हुई 2 बाइक व 3 स्कूटी बरामद की गई है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।