Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर। गुरुग्राम में देररात हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के कर्मचारी को कैब से लिफ्ट लेना भारी पड़ गया। उसमें सवार बदमाशों ने ना केवल गन प्वाइंट पर उससे लूट की बल्कि उसके कपड़े उतरवा कर उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। जिसके बाद उन्होंने उसे ब्लैकमेल करते हुए गोली मारने की धमकी देते हुए रिश्तेदारों और दोस्तों से रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
बदमाशों ने पुलिस को शिकायत देने पर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। वारदात के बाद बदमाशों ने पीड़ित को सिलानी रोड पर छोड़ दिया और उसे भागने के लिए कहा। पीछे मुड़कर देखने पर गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित घबराकर ड्यूटी जाने की बजाय अपने घर चला गया। बाद में वह भोंडसी थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 309(6) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से पलवल के हथीन निवासी सुरेश कुमार चौहान ने शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में स्थित हीरो मोटोकॉर्प कंपनी में काम करता है। 23 अक्टूबर को उसकी ड्यूटी रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक थी। ऐसे में वह रात साढ़े आठ बजे के लगभग सोहना बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां पर एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी हुई थी और उसमें पहले से चार युवक मौजूद थे। कैब में गुरुग्राम जाने की बात कर वह बैठ गए। कुछ दूर गुरुग्राम की तरफ चलने पर पीछे बैठा युवक बोला कि उसको उल्टी आ रही है। ऐसे में वह नीचे उतर गया और कार में पीछे दोनों युवकों के बीच में बैठ गया।
बदमाशों ने कुछ दूर चलने के बाद कैब को सोहना हाईवे से नीचे उतार कर सर्विस रोड पर गांव गढ़ी मुरली की तरफ मोड़ दिया, तो उसने बोला कि गलत रास्ते पर जा रहे हो। बदमाशों ने बोला कि वह गांव के बीच से निकलेंगे, ताकि टोल बच जाए। उसके बाद सुनसान इलाके की तरफ कुछ दूर चलने के बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चालक के साथ बैठे युवक ने उसे गन प्वाइंट पर लेने के बाद मोबाइल छीन लिया। मोबाइल में रुपये ट्रांसफर करने वाली ऐप के माध्यम से खाते में बैलेंस देखने पर उसके खाते में सिर्फ 900 रुपये थे। ऐसे में बदमाशों ने दोस्तों और रिश्तेदारों से रुपये मंगवाने का दबाव बनवाया। उसके बाद उसने कॉल कर अपने भतीजे से तीन हजार 500 रुपये, एक दोस्त से चार हजार 500 रुपये और दूसरे दोस्त से सात हजार रुपये मंगवाए। रुपये आने के बाद जालसाजों ने उन पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। फिर हाथ में पहनी एक चांदी की अंगूठी, दो सोने की दो अंगूठी और मोबाइल फोन छीन लिया।
लूटपाट करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित की पैंट उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाई। आरोपियों ने धमकी दी थी अगर पुलिस को सूचना दी, तो वह उसकी वीडियो को वायरल कर देंगे। मारपीट करते हुए लगभग एक घंटे के बाद देर रात साढ़े नौ पलवल सिलानी रोड पर सुनसान जगह उतारा और भागने को कहा। पीछे देखने पर आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद वह डर गया और अपने घर हथीन चला गया। शुक्रवार को भोंडसी थाने में आकर पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईवे के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर कार की पहचान कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की टीम भी मामले में जांच कर रही है।



