Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर। गुरुग्राम एसटीएफ ने एमएनआर बिल्डर ऑफिसर पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में दीपक नांदल गैंग के दो शूटरों को पकड़ा है। इनमें से एक शूटर को सोहना-फरीदाबाद रोड के गांव लाखुवास से पकड़ा है। वहीं, दूसरे को केएमपी के पास पचगांव चौक से पकड़ा है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनीपत निवासी नरेंद्र उर्फ बाबा और रोहतक निवासी मोहित उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। एसटीएफ ने 22 अक्टूबर को नरेंद्र उर्फ बाबा को लाखुवास से पकड़ा है। उसके पास से देसी पिस्टल, दो रौंद सहित फायरिंग में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की इस फायरिंग में मुख्य भूमिका रही है। इनके तीन अन्य साथी शूटर अरुण, गोकुल और फौजी की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र पर पहले से ही रोहतक में संगीन अपराध का एक मामला दर्ज है। जबकि मोहित उर्फ चिंटू पर हथियार के बल पर लूट करने का सोनीपत में दर्ज है। एसटीएफ ने बताया कि दोनों ही आरोपी दीपक नांदल गैंग के शूटर हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि यह आरोपी बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने और उसके फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या करने में शामिल हैं। इसी दीपक नांदल गैंग की तरफ से तीनों वारदातों की जिम्मेदारी ली हुई है। इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है।



