Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 43 ने दिल्ली में अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए नाइजीरियन मूल की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास कुल 64 ग्राम एमडीएमए (39$22 व्हाइट $3 ब्राउन), 9 ग्राम कोकीन, 1 इलेक्ट्रिक तराजू, 6 बंडल काली टेप, 3 बंडल पैकिंग पॉलीथिन व 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अपराध शाखा के इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुग्राम की ग्रीन हेल्थ फार्मेसी सेक्टर-39 से अवैध मादक पदार्थों सहित एक व्यक्ति को काबू किया गया था। जिसकी पहचान आदर्श निवासी मोहल्ला बड़ी वाला बाईपास जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई थी। आरोपी आदर्श के कब्जे से 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया गया था।
पूछताछ के बाद अपराध शाखा ने आदर्श को मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाली नाईजीरिया मूल की 2 महिलाओं को गुरुग्राम के बख्तावर चौक से काबू किया, जिनकी पहचान PRECIOUS R/O VILLAGE ISIALANGWA STATE ABIA, NIGERIA PRESENT ADDRESS-FOOD EMPIRE NEAR BAJAJ SHOWROOM DEVIL ROAD DELHI And GIFG R/O VILLAGE DEOTA STATE DEOTA, NIGERIA PRESENT ADDRESS-FOOD EMPIRE NEAR BJAJ SHOWROOM DEVIL ROAD DELHI के रूप में हुई। पुलिस इन दोनों के पास से 39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया।
इनसे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सहायता से खानपुर में बनी बिल्डिंग में छापा मारा। बिल्डिंग के 1 कमरे में एक नाइजीरिया मूल की जाय निवासी गांव इका, राज्य डेल्टा (नाइजीरिया) तथा कमरे से अवैध मादक पदार्थ 25 ग्राम एमडीएमए (22 व्हाइट $ 3 ब्राउन), 9 ग्राम कोकीन, 1 इलेक्ट्रिक तराजू, 6 बंडल काली टेप, 3 बंडल पैकिंग पॉलीथिन व 3 मोबाइल मिले।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नाईजीरिया मूल की तीनों महिलाएं करीब 2 साल पहले भारत में आई थी। वह अपने अन्य साथियों के साथ खानपुर दिल्ली में किराए की बिल्डिंग में रहती है तथा मादक पदार्थों का व्यापार करती है। आरोपी महिला PRECIOUS व GIFS ने बताया कि उनकी साथी महिला जॉय का नाईजीरियन दोस्त उन्हें मादक पदार्थ बेचने के लिए देता था, जिन अवैध मादक पदार्थों को वह दिल्ली से गुरुग्राम व अन्य स्थानों पर रेपिडो कैब बुक करके बेचने तथा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले अन्य लोगों को सप्लाई करने का काम करती थी। जिसके बदले उन्हें प्रत्येक डिलीवरी के 2 हजार रुपये मिलते हैं। आरोपी महिला जॉय अपने नाईजीरियाई दोस्त से और वह दोनों जॉय से मादक पदार्थ लेकर सप्लाई करने का काम करती है।



