Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 अक्टूबर। बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ छठ पूजा को लेकर बनाए गए तमाम घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर उन्होंने बल्लभगढ़ क्षेत्र में करवाए जा रहे करोड़ों के विकास कार्यों के बारे में भी बताया और कहा कि आने वाली 2027 तक बल्लभगढ़ में सड़क सीवर और पानी की समस्याओं से पूरी तरह लोगों को छुटकारा मिल जाएगा और विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि कल से छठ पूजा की शुरुआत होने जा रही है। जिसको लेकर बल्लभगढ़ में बनाए गए तमाम घाटों का निरीक्षण किया गया है। वहां पर तमाम सुविधाओं को गहराई से देखा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण के दौरान कोई भी कमी देखने को नहीं मिली और अधिकारियों ने बहुत अच्छा काम किया है, जिसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बड़ौदा एक्सप्रेस की तरफ जाने वाली रोड का जल्दी उद्घाटन होगा, क्योंकि इस रोड पर कई शिक्षण संस्थान हैं और लोगों का यहां से आवागमन होता रहता है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में 54 करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर निकल चुके हैं और इन विकास कार्यों को हम तेजगति से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 2027 तक बल्लभगढ़ में सड़क सीवर और पानी दुरुस्त होंगे और कोई भी निवासी यह नहीं कह पाएगा कि उन्हें कोई परेशानी है। उन्होंने कहा कि आने वाली नवंबर दिसंबर तक पानी की समस्या का हल भी हो जाएगा, क्योंकि यमुना से रेनीवेल पाइपलाइन के माध्यम से हमें 40 एलएमडी पानी उपलब्ध होगा, जिसके चलते लोगों को पानी की कमी नहीं होगी। आने वाले समय में हम चार और रेनीवेल का उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि वल्लभभाई की कई कॉलोनी में जलभराव की समस्या रहती है, जिसके लिए हम जल्दी ही डीपीआर तैयार करेंगे और भविष्य में जलभराव की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर और मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमारी सरकार कृत संकल्प हैं।



