Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 अक्टूबर। फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसमें मुख्य आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ लड़की को गाड़ी में अगवा कर लिया और उसके बाद उसके साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
सेंट्रल डीसीपी उषा ने बताया कि लड़की अपने घर से मोमोज खाने के लिए 26 तारीख को निकली थी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो उसकी बहन ने पुलिस को शिकायत दी। देर रात लड़की गंभीर अवस्था में अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने 27 अक्टूबर को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
पुलिस ने गाड़ी का पता लगाने का दावा किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है। डीसीपी ने कहा कि पीड़िता नाबालिग है, उसकी पहचान उजागर नहीं की जा सकती। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लड़की का बयान भी नहीं लिया जा सका, क्योंकि वह अभी बयान देने के काबिल नहीं है। अभी यह भी, पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उसके साथ कितने लोगों ने रेप किया है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी के बारे में पता चल चुका है जिसने अपनी बहन की काले रंग की गाड़ी इस्तेमाल की थी, लेकिन वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर चुका है, लेकिन पुलिस जल्दी ही इसका खुलासा करेगी।
सरेआम लड़की को जबरन कर में अगवा कार उसके साथ गैंगरेप करने के इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।



