Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 नवंबर। जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई धोज थाना क्षेत्र में लगातार जारी है और लगातार छापेमारी की जा रही है। आज पुलिस ने जहां इलाके के इमाम को गिरफ्तार किया है। वहीं, छापेमारी के दौरान 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक भी बरामद किया गया है। इससे पहले 360 किलो संदिग्ध विस्फोटक, राइफल पिस्टल मैगजीन टाइमर और बैटरियां बरामद की गई थी। गांव के लालू सरपंच ने बताया कि जिनके मकान से बरामदगी हुई है, उसे पुलिस ले गई है।
मालूम हो कि सहारनपुर से गिरफ्तार आदिल से मिले इनपुट के आधार पर फरीदाबाद में छापेमारी की गई थी और एक विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही माना जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहने के चलते और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।



