Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 नवंबर। खांडसा रोड स्थित डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आज बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष अदलखा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में इंटर-हाउस एवं इंटर-क्लास खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें एथलेटिक्स, फुटबॉल और वॉलीबॉल से संबंधित मुकाबले हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही विद्यालय का प्राण होते हैं – विद्यार्थियों के बिना विद्यालय की कल्पना भी असंभव है। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ें, वैसे ही दयालु, जिज्ञासु और आत्मविश्वासी बनें। कठोर परिश्रम करें, बड़े सपने देखें, क्योंकि आपके भविष्य में असीम संभावनाएं छिपी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को देश, समाज और अपने माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया।
बाले दिवस समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंधक दलबीर सिंह स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामना दीं और उनसे कठोर परिश्रम करने का आग्रह किया।
खेल गतिविधियों के सफल संचालन में जोगिंद्र, जयभगवान और शोभा शर्मा का विशेष योगदान रहा, जबकि सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में वंदना का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम –
फुटबॉल –
•कक्षा 9–10 के मैच में कक्षा 10वीं की टीम विजयी रही।
•कक्षा 11–12 के मैच में कक्षा 11वीं की टीम विजेता बनी।
एथलेटिक्स – 100 मीटर –
कक्षा 9–10 (लड़कियाँ)
1.अंजलि – 10वीं A – प्रथम
2.इक्षिका – 10वीं D – द्वितीय
3.तानिया – 10वीं C – तृतीय
कक्षा 9–10 (लड़के)
1.चिराग – 10वीं C – प्रथम
2.प्रियांशु – 9वीं A – द्वितीय
3.जय – 10वीं D – तृतीय
कक्षा 11–12 (लड़कियाँ)
1.शाबरीन – 12वीं A – प्रथम
2.आरती – 12वीं D – द्वितीय
3.वंशिका व कोमल– 11वीं C – तृतीय
कक्षा 11–12 (लड़के)
1.आनंद – 12वीं A – प्रथम
2.करणवीर – 12वीं D – द्वितीय
3.सुमित – 12वीं D – तृतीय
एथलेटिक्स – 400 मीटर
कक्षा 9–10 (लड़कियाँ)
1.अंजलि – 10वीं A – प्रथम
2.मानसी – 9वीं A – द्वितीय
3.इशिका – 10वीं D – तृतीय
कक्षा 9–10 (लड़के)
1.प्रियांशु – 9वीं A – प्रथम
2.जय – 10वीं D – द्वितीय
3.नीरज – 9वीं B – तृतीय
कक्षा 11–12 (लड़कियाँ)
1.शाबरीन – 12वीं A – प्रथम
2.प्रिया – 12वीं D – द्वितीय
3.आरती – 12वीं D – तृतीय
कक्षा 11–12 (लड़के)
1.अक्षित – 12वीं A – प्रथम
2.सूरज – 12वीं C – द्वितीय
3.आनंद – 12वीं A – तृतीय


