गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार
युवती पर गलत नजर रख रहा था सीनियर
चोरी की बाइक से ले गए थे मथुरा
कोसी-बॉर्डर पर सिर पर किए हेलमेट से वार
फिर गर्दन पर चाकू से किए कई वार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर को सुलझाते हुए एक प्रेमी जोड़े का गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां गुरुग्राम के पंचगांव में लिव-इन में रहते हैं। प्रेमिका पर गलत नजर रखने की वजह से दोनों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों के पास से हत्या को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 1 चाकू, 1 हेलमेट, 1 बाई और मृतक का आईडी कार्ड व बैग बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर को 7 अक्टूबर को एक लिखित शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया था कि उसका जीजा सोनपाल (उम्र-40 वर्ष) पुत्र किशन लाल निवासी 196/179 गोविंदपुर सरस्वती कुंड के पास मथुरा वौगर मथुरा उत्तर-प्रदेश वर्तमान किराएदार गांव खोह गुरुग्राम पिछले 10 साल से सेक्टर-5 गुरुग्राम में नौकरी करता है। उसका जीजा रोजाना की तरह 4 अक्टूबर सुबह 9 बजे कंपनी गया था। जीजा ने शाम करीब 4.30 बजे कंपनी से गेट से अपने घर मथुरा उत्तर-प्रदेश जाने के लिए उसकी बहन को मैसेज किया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। जब जीजा को कॉल किया गया तो मोबाइल बंद मिला। परिजनों ने मिलकर सोनपाल की तलाश मथुरा, दिल्ली और गुरुग्राम में की, परंतु कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोनपाल की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी सत्यवान के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सुभाष ने पुलिस टीम के साथ मिलकर सोनपाल की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान सोनपाल की हत्या के बारे में जानकारी मिलने पर 13 नवंबर को दर्ज केस में हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी गईं।
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को उसकी प्रेमिका समेत पकड़ कर इस हत्याकांड को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान कुशलपाल सिंह उर्फ कौशल (उम्र-26 वर्ष) निवासी गांव कैमथल थाना गोंडा उत्तर-प्रदेश और भावना (उम्र-19 वर्ष) निवासी गांव प्रहलादपुर थाना सोरो जिला कासगंज उतर-प्रदेश दोनों वर्तमान निवासी सेक्टर-1 गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस ने कुशलपाल को कल पंचगांव गुरुग्राम से और भावना को आज मानेसर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कल सोनपाल की लाश कोसी बॉर्डर (उत्तर-प्रदेश) से बरामद की।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों पिछले करीब 2 साल से सेक्टर-1 मानेसर में लिव-इन में रह रहे थे। सोनपाल और कुशलपाल एक ही कंपनी में काम करते थे। सोनपाल कुशलपाल का सीनियर था। सोनपाल जानता था कि कुशलपाल व भावना एक साथ लिव-इन में रह रहे थे। सोनपाल कुशलपाल को भावना के साथ दोस्ती करने के लिए कहता था। जिसकी रंजिश रखते हुए दोनों ने सोनपाल की हत्या करने की साजिश रची। साजिशनुसार 4 अक्टूबर को सोनपाल के साथ दोनों बाइक पर मथुरा घूमने के लिए गए। यह बाइक कुशलपाल ने पंचगांव से इसी साल जुलाई से चुराई थी। तीनें केएमवी से होते हुए कोसी-बॉर्डर (उत्तर-प्रदेश) पहुंचे। वहां पहुंचने पर दोनों मौका पाकर सोनपाल के सिर में हेलमेट से वार किए। इसके बाद कुशलपाल ने सोनपाल की गर्दन पर चाकू से 7/8 वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वे लाश को वहीं फैंककर फरार हो गए।



