Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 16 नवंबर। जल है तो कल है। जी हां, वार्ड 35 के निवासियों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वार्ड वासियों को होने वाली पेयजल की समस्या को देखते हुए पार्षद परमिंदर कटारिया ने सेक्टर 5 पार्ट 3 के बूस्टर स्टेशन में 100 एचपी की एक और मोटर का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। इस मौके पर वार्ड 35 के अंतर्गत आने वाली भीमगढ़ खेड़ी, सेक्टर 5 पार्ट 3 की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और तीनों कालोनियों के निवासी मौजूद थे।
दरअसल, गर्मियों में वार्ड 35 के निवासियों को पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ता था। वार्ड वासियों की इस समस्या को देखते हुए पार्षद परमिंदर कटारिया ने नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया से पेयजल की एक और मोटर लगवाने का आग्रह किया था। जिसे निगम कमिश्नर ने तुरंत मंजूरी दे दी। 100 एचपी की मोटर की परमिशन मिलते ही पार्षद परमिंदर कटारिया ने स्वयं खड़े हो कर मोटर लगवाई।
इस मोटर के लगने से वार्ड 35 के आखरी घर तक पेयजल पहंुचने लगेगा। वार्ड 35 के निवासियों ने पार्षद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी छोटी से छोटी परेशानी को परमिंदर कटारिया अपनी परेशानी समझते हैं। इसी का नतीजा है कि उनके वार्ड में कोई भी समस्या हो उसका तुरंत समाधान हो जाता है। वार्ड 35 के पार्षद परमिंदर कटारिया ने कहा कि गर्मियों में पेयजल की समस्या खड़ी हो जाती थी। वार्ड 35 में भीमगढ़ खेड़ी, सेक्टर 5 पार्ट तीन के इलाके में पानी की समस्या को देखते हुए 100 एचपी की एक और मोटर लगवाई गई है। एक मोटर पहले थी अब दो मोटर होने से लोगों को पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी। इसके अलावा वार्ड 35 में जो भी समस्या उनके पास आती है उसका समाधान वह प्राथमिकता से करवाने का प्रयास करते हैं।



