Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 नवंबर। देव समाज विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने देवगुरु भगवान के 175वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयोजन में शिक्षकों, अभिभावकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस निःस्वार्थ कार्य में अपना योगदान दिया।
शिविर में कई रक्तदान दाताओं ने हिस्सा लेकर इस जीवनदायिनी पहल को सफल बनाया। रक्तदान के इस पवित्र कार्य ने समुदाय की मानवता की सेवा में समर्पण को दर्शाया, जो गुरु की प्रेम, करुणा और सेवा की शिक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है। स्कूल प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में आए लोगों को शिक्षकों ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल ने रक्तदाताओं से कहा कि आप के द्वारा दी गई रक्त की एक बूंद किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकती है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। शिविर में 250 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित कर सिविल अस्पताल व रोटरी ब्लड बैंक को दिया जाएगा।
यह आयोजन स्कूल के सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने के प्रयासों का एक बेहतरीन उदाहरण है।



