
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम 26 दिसंबर: गुरुग्राम पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। इसके तहत अवैध शराब रखने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाथूपुर गांव निवासी राकेश कुमार थाना डीएलएफ फेज-3, पुलिस ने 22 पेटी अवैध देशी शराब और 81 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
साथ ही बंधवाड़ी गांव निवासी पवन उर्फ धोलू को थाना डीएलएफ फेज-1 की पुलिस टीम ने गांव बंधवाड़ी से 12 पेटी पेटी अवैध देशी शराब और चार 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 पेटी अवैध बियर के साथ अरेस्ट किया। आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।