
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम 26 दिसंबर: गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियार रखने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दो अवैध पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार जखोपुर गांव निवासी आतिश, गुरुग्राम को सीआईए सेक्टर-39, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सदर, गुरुग्राम के एरिया से एक देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया। जबकि, पवन उर्फ मोनू निवासी गांव मोकलवास, गुरुग्राम को अपराध शाखा सेक्टर-39, गुरुग्राम पुलिस टीम ने थाना सेक्टर-5, से एक अवैध पिस्टल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आतिश ने थाना शहर सोहना क्षेत्र में मारपीट, हत्या के प्रयास की एक वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला है कि आरोपी आतिश पर मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, पवन पर हत्या का एक मुकदमा गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।