
file photo source : social media
जीएमडीए ने एसपीआर पर एलिवेटेड हाइवे बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त होगा
सलाहकार नियुक्त करने के लिए जीएमडीए ने टेंडर लगाया
तीन महीने में करना होगा डीपीआर तैयार
एसपीआर की मरम्मत के लिए 9.65 करोड़ का एस्टीमेट
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (1350 किमी) से जल्द ही द्वारका एक्सप्रेस वे भी जुड़ जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। टेंडर अगले साल 15 जनवरी को खोले जाएंगे। टेंडर सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) पर ऐलिवेटिड रोड और वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ तैयार करने के लिए सलाहकार कंपनी नियुक्त करने के लिए मांगे गए हैं। टेंडर पाने वाले कंपनी को तीन महीने के अंदर डीपीआर, नक्शे, टेंडर का प्रारुप तैयार करना होगा।
जीएमडीए ने जुलाई में एक कंपनी से करीब 3.5 किलोमीटर लंबे एसपीआर की डीपीआर तैयार करवाई थी। तीन-तीन लेन के एलिवेटिड रोड और वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ के निर्माण के लिए इस कंपनी ने करीब 750 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की थी। इस डीपीआर को मंजूरी के लिए जीएमडीए प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया था। इस योजना को मंजूरी मिल गई थी। अब इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए सलाहकार कंपनी को नियुक्त करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
क्या स्थिति है एसपीआर पर
एसपीआर के दोनों तरफ सेक्टर-68 से लेकर 76 तक विकसित हैं। इसके एक तरफ द्वारका एक्सप्रेस वे है तो दूसरी तरफ गुरुग्राम-सोहना हाइवे है। एसपीआर के दोनों तरफ विकसित रिहायशी सोसाइटियों में 10 हजार से अधिक परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। कई शॉपिंग मॉल भी इन सेक्टरों में है। यातायात अधिक होने के कारण द्वारका एक्सप्रेस वे से गुरुग्राम-सोहना एलिवेटिड हाइवे पर चढ़ने में 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटिड हाइवे से जुड़ाव नहीं होने के कारण या तो वाहन चालकों को भौंडसी के समीप इस हाइवे पर चढ़ना पड़ता है, जहां से फिर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चढ़ते हैं। इस तरह यदि किसी वाहन चालक ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से द्वारका जाना है तो उसे सेक्टर-68 स्थित अयारिया शॉपिंग मॉल के समीप उतरना पड़ता है, जहां से एसपीआर होते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे पर जाना पड़ता है।
9.65 करोड़ से होगी मरम्मत
जीएमडीए ने फिलहाल इस मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए 9.65 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाया है। इसके तहत टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। इस टेंडर को 13 जनवरी को खोला जाएगा। टेंडर आवंटित होने के छह महीने के अंदर इस सड़क की विशेष मरम्मत हो जाएगी।
जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने कहा कि एसपीआर पर एलिवेटिड रोड का निर्माण करने की योजना है। इसके बनने के बाद द्वारका एक्सप्रेस वे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे आपस में गुरुग्राम-सोहना हाइवे के माध्यम से जुड़ जाएंगे। वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ तैयार किया जाएगा। इसके तहत सलाहकार कंपनी नियुक्त करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।