
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने आज महिलाओं को अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी। सेक्टर-37 में स्थित कंपनी San International Company में आयोजित जागरूकरता कार्यक्रम में पश्चिम की महिला थाना प्रभारी नेहा राठी ने महिलाओं को अपराधों की पहचान आदि के बारे में बताया।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा और पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र विज के निर्देशानुसार नेहा राठी अपनी टीम के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों (महिला/बच्चों के खिलाफ अपराध, साइबर अपराध इत्यादि), उनकी पहचान, अपराधों से बचाव व अपराध होने के बारे में बताया। पुलिस टीम द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ व बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए लागू किए गए सजा के प्रवधानों सहित विशेष अधिनियमों (पॉक्सो एक्ट, बाल किशोर अधिनियम इत्यादि) के बारे में भी जानकरी देकर जागरूक किया गया।
पुलिस टीम ने स्टूडेंट्स व स्टॉफ को पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए डॉयल-112 सेवा के बारे में बताते हुए उन्हें पुलिस की दुर्गा शक्ति व डॉयल-112 ऐप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने व इन ऐप्स का प्रयोग करने के बारे में बताया। इनके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों व अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।