
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: मिलेनियम सिटी की तीन मुख्य सड़कों पर चार फुट ओवर ब्रिज यानी FOB का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने एक कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिए हैं। कंपनी को 18 महीने के भीतर एफओबी तैयार करने होंगे। इनके बनने के बाद लोगों को सड़क पार करने के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एफओबी का निर्माण में करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। निर्माण होने के बाद एक साल तक इन एफओबी के रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी की ही रहेगी।
GMDA ने ओल्ड दिल्ली रोड, शीतला माता रोड के अलावा गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर रहेजा मॉल और सीडी चौक के समीप FOB निर्माण की योजना बनाई है। ओल्ड दिल्ली रोड पर GMDA की तरफ से करीब छह फीट ऊंची ग्रिल लगाई जा रही है। ऐसे में लोगों के सड़क को पार करना आसान नहीं होगा। सड़क पार करने के दौरान हो रहे हादसों के मद्देनजर यह ग्रिल लगाई जा रही है। जीएमडीए की तरफ से इस रोड पर हरयिाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) कार्यालय के समीप एफओबी बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त शीतला माता रोड पर एफओबी बनाया जाएगा। ये एफओबी मां शीतला मंदिर के समीप तैयार किया जाएगा। इस सड़क के बीचोंबीच लोहे के ग्रिल लगे हुए हैं। जहां-जहां लोहे के ग्रिल नहीं है, वहां से लोग लापरवाही से सड़क को पार करते हैं। इस दौरान सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं। इन जगहों पर कई लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है।
इसके साथ ही गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर दो जगहों पर FOB बनाया जाएगा। एक FOB को रहेज मॉल के पास बनाया जाएगा, जबकि दूसरा सीडी चौक पर बनाया जाएगा। इस हाइवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ते हैं। ऐसे में सड़क हादसा होने का डर बना रहता है। इन दोनों एफओबी बनने के बाद लोगों को सड़क पार करने में आसानी होगी।