Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को कायाकल्प करने के लिए निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के पास बजट और संसाधन की कोई कमी नहीं है, आप बस काम बताएं, उसे धरातल पर फलीभूत करना उनका व्यक्तिगत और नैतिक कर्तव्य है।
कैबिनेट मंत्री बृहस्पतिवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव झुंड सराय और भांगरौला में धन्यवादी दौरे पर थे। गांववासियों ने फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर राव नरबीर सिंह का भव्य स्वागत किया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 11 साल में दक्षिण हरियाणा में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और हर इलाके का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे, जनकल्याणकारी योजनाओं और पारदर्शी प्रशासन के कारण ही जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार सरकार बनाई है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार के कार्यकाल में गांवों के विकास कार्यों को और तेज गति दी जाएगी तथा सभी मांगें प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएंगी।
राव नरबीर सिंह ने नए नगर निगम क्षेत्र में आने वाली असुविधाओं को दूर करने और सभी विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर गांव का दौरा कर विकास कार्यों की प्रगति की निगरानी की जाएगी, ताकि कोई भी काम अधूरा न रहे और हर नागरिक तक सरकारी सुविधाएं पहुंच सकें।
राव ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मासिक ₹2100 की राशि समय पर मिलने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने आह्वान किया कि गांव की सभी माताएं और बहनें इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, ताकि उन्हें आर्थिक सुरक्षा और सशक्तिकरण मिले। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के कल्याण और उनके परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में मानेसर की डिप्टी मेयर रीमा चौहान, नगर पालिका फर्रुखनगर चेयरमैन बीरबल सैनी, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, निगम पार्षद धर्मबीर, बालकिशन, रिपु शर्मा, शेर सिंह चौहान, देवेंद्र यादव शिकोहपुर, तहसीलदार सज्जन यादव, डीएचबीवीएन से एसडीओ मेनपाल ढुल, भांगरौला के सरपंच रघुबीर सिंह और तरुण चौहान भी मौजूद थे।



