Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने इस हफ्ते 5वीं बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी रजत के यदुवंशी होटल को जमींदोज कर दिया। आप देख सकते हैं बुलडोजर कैसे यदुवंशी होटल को गिरा रहे हैं। यदुवंशी होटल सरकारी जमीन पर बना हुआ था। फर्रुखनगर पुलिस और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर इस तोड़फोड़ अभियान को अंजाम दिया। गांव खेड़ा खुरमपुर निवासी रजत पर रेवाड़ी जिले में एक और गुरुग्राम 9 मामले दर्ज हैं। रजत कई बार जेल की हवा खा चुका है।
अपराधी का संक्षिप्त विवरणः रजत पुत्र राका निवासी गांव खेड़ा खुरमपुर थाना फर्रुखनगर जिला गुरुग्राम का स्थायी निवासी है। वह बचपन से ही आवारा किस्म के लोगों के संपर्क में आकर अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने तथा अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में लगातार इसकी संलिप्तता रही है। आरोपी शातिर एवं चालाक प्रवृत्ति का है तथा कई बार जेल जा चुका है।
पुलिस द्वारा रजत की एकत्रित की जानकारी/सूचनाएं/तथ्यों में सामने आया है कि आरोपी ने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध कब्जा करके एक होटल बना रखा है, जिनसे यह अवैध वसूली कर रहा था। थाना फर्रुखनगर प्रभारी संतोष कुमार की टीम और पीडब्ल्यूडी से मुजाहिदीन (जूनियर इंजीनियर) के सहयोग से इस अवैध होटल को ध्वस्त किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर यह कार्रवाई पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराई।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी रिक्की के विरुद्ध दर्ज आपराधिक अभियोगों का विवरण निम्न प्रकार से है…
दर्ज आपराधिक अभियोगों का विवरण निम्न प्रकार से है:—
1. अभियोग संख्या 170/25
धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238, 249(A), 111 बीएनएस 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट
थाना – सेक्टर 10A, गुरुग्राम
2. अभियोग संख्या 372/23
धारा 147/148, 323/325, 427, 506 आईपीसी
थाना – फर्रुखनगर, गुरुग्राम।
3. अभियोग संख्या 169/2022
धारा 387, 115, 120-B
थाना – सेक्टर 5,गुरुग्राम।
4.अभियोग संख्या 187/2022
धारा 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट, 29 आर्म्स एक्ट
थाना – फर्रुखनगर, गुरुग्राम।
5. अभियोग संख्या 132/2023
धारा 147, 148, 323, 341, 506, 325 आईपीसी
थाना – फर्रुखनगर, गुरुग्राम।
6.अभियोग संख्या 152/2025
धारा 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट, 29/54/59 आर्म्स एक्ट
थाना – सिटी रेवाड़ी, रेवाड़ी।
7. अभियोग संख्या 447/2022
धारा 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट, 29(B) आर्म्स एक्ट
थाना – पटौदी,गुरुग्राम।
8. अभियोग संख्या 321/2025
धारा 111 Bns, 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट
थाना – सेक्टर 10A,गुरुग्राम।
9. अभियोग संख्या 46/2025
धारा 103(1), 48, 61(2), 3(5) बीएनएस
थाना – फर्रुखनगर, गुरुग्राम।
10.अभियोग संख्या 131/2025
धारा 111(2), 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट, 29(B) आर्म्स एक्ट
थाना – फर्रुखनगर,गुरुग्राम।



