Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 दिसंबर। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के दो अलग-अलग मामलो में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विनय (27) निवासी खेड़ीपुल फरीदाबाद को 410 ग्राम गांजा सहित खेड़ीपुल एरिया से गिरफ्तार किया है।
वहीं, अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने पवन (37) निवासी गांव खेड़ी फरीदाबाद को 310 ग्राम गांजा सहित उसके गांव से ही काबू किया है। जिसके विरुद्ध संबंधित थानों मंे एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत् मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई गई।



