Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जनवरी। गुरुग्राम जिला बैडमिंटन संघ (जीडीबीए) द्वारा 30वीं गुरुग्राम जिला वेटरन्स ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन 10 व 11 जनवरी को किया जाएगा। गुरुग्राम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान एवं डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता गुरुग्राम जिला बैडमिंटन संघ हॉल, जितेंद्र बहल पार्क, न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में आयोजित होगी।
गुरुग्राम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से एस के जटराणा ने बताया कि चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग के अनुभवी खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए विभिन्न आयु वर्गों ($35, $40, $45, $50, $55, $60, $65, $70, $75) में सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। एक खिलाड़ी अधिकतम तीन स्पर्धाओं (एक सिंगल्स, एक डबल्स और एक मिक्स्ड डबल्स) में भाग ले सकता है।
आयोजकों ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बीएडी आईडी अनिवार्य नहीं है, जबकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बीएडी आईडी आवश्यक होगी।
प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी निर्धारित की गई है। सिंगल्स स्पर्धा के लिए प्रवेश शुल्क 1000 रुपये, जबकि डबल्स/मिक्स्ड डबल्स के लिए 2000 रुपये रखा गया है। इच्छुक खिलाड़ी पोस्टर पर दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण एवं अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
गुरुग्राम जिला बैडमिंटन संघ ने जिले के सभी अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जीडीबीए मैनेजर शिवम कटरिया (मो. 9910631800) से संपर्क किया जा सकता है।



