सीसीटीवी में दिखाई दी हादसे की तस्वीर, न्यू ईयर पर वृंदावन जा रहे दोस्तों की कार पलटी, ड्राइवर की मौत
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 जनवरी। न्यू ईयर पर वृंदावन जा रहे पांच दोस्तों की कार फरीदाबाद में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 3 बजे बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब तेज रफ्तार बलेनो कार का टायर फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर ग्रिल और डिवाइडर से टकरा गई और तीन से चार बार पलटते हुए करीब 10 फीट दूर जा गिरी। हादसे में कार चला रहे सारांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चार दोस्त लक्ष्य, राघव, तुषार और यथार्थ घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
सभी युवक जवाहर कॉलोनी के रहने वाले थे और न्यू ईयर मनाने के लिए वृंदावन जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने एनआईटी स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दुर्घटना की पूरी तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।



