Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 जनवरी। फरीदाबाद के गांव बडोली मंे नए साल के पहले दिन 46 वर्षीय रिजवान की मीट काटने वाले चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। फरीदाबाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी बीरबल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बीरबल की रिजवान के साथ दो दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद से वह रिजवान से रंजिश रखने लगा था। 1 जनवरी की शाम को रिजवान मीट खरीदने के लिए एक दुकान पर गया था। वहां पर रिजवान दुकानदार से मीट उधार मांग रहा था। उस दौरान बीरबल भी वहीं खड़ा था। बीरबल ने इसको लेकर रिजवान पर कोई टिप्पणी कर दी। जिसके बाद दोनों में एक बार फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद रिजवान जब मीट की दुकान से घर लौटने लगा तो बीरबल ने मीट काटने वाला चाकू उठा कर उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर रिजवान को रोक पर उसपर चाकू से तीन-चार वार कर दिए। इसके बाद बीरबल वहां से फरार हो गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद एजाज निवासी किराएदार गांव बडोली फरीदाबाद ने थाना बीपीटीपी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पिता रिजवान उम्र 46 साल की गांव बडोली के रहने वाले बीरबल ने चाकू मारकर हत्या कर दी है, जिस पर थाना बीपीटीपी में हत्या की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना बीपीटीपी की टीम ने बीरबल निवासी गांव बडौली को गुप्त सूत्रों की सहायता से गांव बडोली के रक्बा आगरा व गुडगांव कैनाल के बीच स्थित जंगल से काबू किया है।



