मिशन प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम के तहत व्यापक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छ, हरित एवं प्रदूषण मुक्त शहर के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम गुरुग्राम के तत्वावधान में आरसीएम सेपियंस ग्लोबल स्कूल एवं आर एम जी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से मिशन प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम अभियान के अंतर्गत एक व्यापक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर इसे जन-आंदोलन का रूप देना रहा।
कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष तिलक राज मल्होत्रा, वार्ड नंबर 8 के पार्षद नरेश कटारिया, वार्ड नंबर 10 के पार्षद महावीर यादव, भाजपा प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ के सह-प्रमुख सचिन दहिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हेतराम यादव तथा वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनिधि सुमित राघव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

जनभागीदारी से ही संभव है प्रदूषण पर नियंत्रणः मेयर
मेयर राज रानी मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ते वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन, वायु संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देकर ही भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों से पर्यावरण संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया सशक्त संदेश
कार्यक्रम के दौरान राम कला सदन संस्था के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। नाटक के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव, सिंगल यूज प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग, कचरे व पत्तियों में आग लगाने से होने वाले नुकसान तथा लापरवाही के गंभीर परिणामों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता से सोचने के लिए प्रेरित किया।
कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक बहिष्कार पर जोर
वार्ड नंबर 8 के पार्षद नरेश कटारिया ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखें, ताकि कचरा प्रबंधन प्रणाली को अधिक सरल और प्रभावी बनाया जा सके। वहीं, वार्ड नंबर 10 के पार्षद महावीर यादव ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसके पूर्ण बहिष्कार की आवश्यकता पर बल दिया। भाजपा प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ के सह-प्रमुख सचिन दहिया ने लोगों से कचरे, सूखी पत्तियों और पराली में आग न लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण में जनसहयोग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बच्चों में प्रारंभ से ही विकसित हो पर्यावरण चेतना
आरसीएम सेपियंस ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल शम्मी मोहन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जाए, तो भविष्य में समाज अधिक जिम्मेदार और पर्यावरण-संरक्षण के प्रति सजग बनेगा। उन्होंने स्कूल स्तर पर कचरा प्रबंधन, वायु संरक्षण और हरित गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ग्रीन बेल्ट का उद्घाटन, आरडब्ल्यूए की पहल की सराहना
कार्यक्रम के उपरांत मेयर राज रानी मल्होत्रा द्वारा आर एम जी रेजिडेंसी के बाहर स्थित ग्रीन बेल्ट का उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र पूर्व में गंदगी और उपेक्षा का शिकार था, जिसे आर एम जी रेजिडेंसी की आरडब्ल्यूए द्वारा सौंदर्यीकरण कर हरित रूप प्रदान किया गया है। मेयर ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य आवासीय सोसाइटियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
शहरभर में जारी रहेगा जागरूकता अभियान
आयोजकों ने जानकारी दी कि मिशन प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आयोजित किए जाएंगे। अभियान की अगली कड़ी में यह कार्यक्रम सेक्टर 37-सी स्थित आई एल डी ग्रीन्स में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता में नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी, बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष प्रिंका यादव, कोरोना ओपटस, इम्पीरिया एस्फेरा, आई एल डी ग्रीन्स की आरडब्ल्यूए, स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों तथा क्षेत्र के नागरिकों का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



