Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 जनवरी। द्वारका एक्सप्रेसवे पर फिर एक बार चलती गाड़ी में स्टंट करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक चलती ब्लैक थार से स्टंट कर रहा है। युवक ने खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो शूट किया। कुछ देर तक उसके ऊपर ही बैठा रहा। इस दौरान थार तेज रफ्तार में हाईवे पर अलग-अलग लेन पर चलती रही। युवक थार से निकलकर गुरुग्राम से लेकर दिल्ली तक कई किलोमीटर तक इस तरह का स्टंट करता रहा।
वीडियो में युवक चलती गाड़ी की खिड़की से आधा शरीर बाहर निकालकर वीडियो शूट करता दिखाई दे रहा है। पीछे से आ रही एक अन्य कार के ड्राइवर ने युवक का वीडियो रिकॉर्ड कर दिया। जैसे ही युवक को पीछे वाली कार से रिकॉर्डिंग का एहसास हुआ, वह तुरंत गाड़ी के अंदर वापस घुस गया। इसके बाद थार ड्राइवर स्पीड बढ़ाकर मौके से फरार हो गया, जबकि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी आगे निकल गया। इस दौरान थार का ड्राइवर अलग-अलग लेन में डेंजर ड्राइविंग करता रहा।
रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। साथ ही उन्होंने गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह स्टंट न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस ऐसे मामलों में आमतौर पर व्हीकल नंबर के आधार पर चालान काटती है।



