Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 जनवरी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ सोमवार दोपहर को भारी पुलिस बल के साथ सेक्टर 104 के धनवापुर में पहुंचे। यहां पर वे गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता की अवैध प्रॉपर्टी को बुलडोजर की मदद से जमींदोज करेंगे। इस बीच, तोता के भाई और पूर्व पार्षद नवीन दहिया ने नोडल अधिकारी बारएस बाठ को बताया कि यहां की तीन प्रॉपर्टी पर कोर्ट के स्टे है।



