गुरुग्राम, 5 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने देररात एक मुठभेड़ में 1 लाख के अंतर्राज्यीय इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ में बदमाश के पैरों में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों और से 10 राउंड फायरिंग की गई।
बदमाश हरियाणा, उतर-प्रदेश व राजस्थान में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गृहभेदन व शस्त्र अधिनियम की करीब 2 दर्जन वारदातों में आरोपी है। मुठभेड़ अपराध शाखा सेक्टर-40 प्रभारी के नेतृत्व में हुई। आरोपी पर नूंह पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनामी घोषित कर रखा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण: 04/05 जनवरी 2026 की उप निरीक्षक ललित कुमार को सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक कुख्यात अपराधी यादराम जो कि हरियाणा, राजस्थान उत्तर-प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित है तथा जिस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है, जो हथियारों सहित एक बिना नम्बर की बाईक पर सोहना की तरफ दिखाई दिया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप-निरीक्षक ललित ने अपराध शाखा पुन्हाना मेवात के इंचार्ज संदीप मोर से सम्पर्क करके उपरोक्त सूचना के बारे में अवगत कराया और CIA सेक्टर-40 व CIA पुन्हाना की टीमों ने संयुक्त रूप से सोहना–गुरुग्राम रोड, महेन्द्रवाड़ा कच्चा रास्ता क्षेत्र में सुनियोजित नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान रात्रि लगभग 10:15 बजे एक बिना नंबर की होंडा लिवो बाईक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। स्वयं को घिरा देख बाईक सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली सरकारी गाड़ी के दरवाजे पर, एक गोली गाड़ी के बोनट पर व एक गोली उप-निरीक्षक ललित की बुलेट प्रूफ जैकेट पर आकर लगी।
biपुलिस टीम ने अत्यधिक संयम, साहस और कानून के दायरे में रहते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा और उसे पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम यादराम (उम्र-50 वर्ष) निवासी पच्छैया बस्ती बनारसीदास, जिला औरैया (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान किराएदार गिरिराजनगर, जयपुर (राजस्थान) बतलाया। पुलिस ने आरोपी को प्राथमिक उपचार देकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया।
▪️ घटनास्थल का निरीक्षक: पुलिस टीम द्वारा पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL, सीन-ऑफ-क्राईम व थाना प्रबन्धक भौंडसी, गुरुग्राम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। इस मुठभेड़ के दौरान कुल 10 राउंड फायरिंग हुई, जिनमें के 06 फायर आरोपी द्वारा तथा 04 फायर पुलिस टीम द्वारा किए गए।
▪️घटनास्थल से बरामदगी: पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 1 बाईक, 1 हेलमेट, 1 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 9 खाली खोल कारतूस व 2 कारतूस बरामद किए गए।
▪️आरोपी के खिलाफ अभियोग अंकित: उपरोक्त ईनामी बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने इत्यादि अपराधों से सम्बंधित धाराओं [BNS की धारा 109(1), 121(1), 132, 221 एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)] के तहत पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड: आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गृहभेदन व शस्त्र अधिनियम इत्यादि अपराधों के तहत करीब 2 दर्जन अभियोग उत्तर-प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा में अंकित है, जिनमें से आरोपी के खिलाफ गृहभेदन का 1 अभियोग जिला नूंह (मेवात) में तथा गृहभेदन का ही 1 अभियोग जिला गुरुग्राम में अंकित है। जिला नूंह (मेवात) में आरोपी द्वारा एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी/गृहभेदन की वारदात को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना पिनगवा (नूंह) में अंकित अभियोग में इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आगामी कार्रवाई: आरोपी उपचाराधीन हॉस्पिटल है, जिसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा तथा आरोपी से गहनता से पुलिस करते हुए अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग काbilkul sateek enws BSN, अनुसंधान जारी है।
गुरुग्राम पुलिस का संदेश: गुरुग्राम पुलिस यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों, पुलिस पर हमला करने वालों और किसी भी प्रकार के अपराधियों के लिए गुरुग्राम में कोई जगह नहीं है। आमजन की सुरक्षा गुरुग्राम पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुरुग्राम पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई प्रभावी रूप से जारी रखेगी।



