Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 जनवरी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सामने फरीदाबाद के बडौली पुल पर तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार फुटपाथ पर चढ़ गई और पलट गई। हादसे में कार का पूरा इंजन बाहर निकल गया।
गनीमत की बात यह रही कि गाड़ी का एयरबैग खुलने से कार सवार समय से बाहर निकल गया और उसे मामूली-सी ही चोटें आई। जिसका प्राथमिक इलाज निजी अस्पताल में किया गया। बीएसएन की तरफ से पाठकों से अपील है कि वाहन धीमी व नियंत्रित गति में ही चलाए, ताकि इस तरह से हादसों से बचा जा सके।



