Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 जनवरी।फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार स्नैचिंग/झपटमारी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा की अलग-अलग टीमों ने स्नैचिंग के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा एक ऑटो व 3 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभय कुमार निवासी डिग फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 दिसंबर 2025 को वह डिग से बल्लभगढ़ जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुआ था, जिसमें पहले से दो अन्य व्यक्ति बैठे हुए थे। कुछ दूरी आगे जाने के बाद उन दोनों व्यक्तियों ने उसका मोबाइल व नकदी छीन ली तथा उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने विजय कुमार निवासी बिलसी जिला बदायूं (उ.प्र.) हाल निवासी आदर्श नगर फरीदाबाद तथा राहिल मलिक निवासी मेन बाजार बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग ऑटो व 3 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
वहीं दूसरे मामले में थाना आदर्श नगर में मलेरना निवासी एक महिला ने शिकायत दी कि वह हुड्डा बाईपास रोड मलेरना के पास खड़ी थी, तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात में शामिल आरोपी हरिओम निवासी राव कॉलोनी बल्लभगढ़, हाल निवासी साहुपुरा को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।



