Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के अंतर्गत एक बार फिर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों की पहचान करके उनका खाका तैयार किया गया है, जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए अवैध व अनैतिक तरीकों से संपत्ति अर्जित करते हैं तथा उसी के बल पर निरंतर अपराधों को अंजाम देते हैं। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके उन्हें नष्ट/ध्वस्त करने की नीति के तहत सख्त व ठोस कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आज पुलिस थाना सेक्टर-14 द्वारा एक कुख्यात एवं आदतन अपराधी के अवैध कब्जे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आरोपी का विवरण: आरोपी करण पुत्र विजय निवासी गांव गंज डूडवारा जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) वर्तमान पता झुग्गी सेक्टर-12 गुरुग्राम (हरियाणा) नामक व्यक्ति एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसके विरुद्ध लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करना, जान से मारने की धमकी देना तथा अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है।
अवैध कब्जे का विवरण: पुलिस द्वारा एकत्रित की गई सूचनाओं एवं तथ्यों से यह सामने आया कि आरोपी ने सेक्टर-12 स्थित HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) की लगभग 50 वर्ग गज सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके 2 झुग्गी-झोपड़ियां बना रखी थीं, जिनसे उसे अनैतिक व अनुचित लाभ प्राप्त हो रहा था।
डीटीपी अधिकारी आरएस बाठ, थाना सेक्टर 14 प्रभारी चंद्रभान की पुलिस टीम एवं HSVP के अधिकारियों के संयुक्त सहयोग से उक्त अवैध झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर पूरी तरह मुस्तैद रहकर यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराई गई।
आरोपी करण के विरुद्ध अंकित अपराधिक अभियोगों का विवरण: पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के विरुद्ध निम्नलिखित आपराधिक अभियोग अंकित हैं:
1. अभियोग संख्या 142/22, धारा 25(1-B)(a) शस्त्र अधिनियम, थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम।
2. अभियोग संख्या 355/22, धारा 147, 149, 323, 506 IPC, थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम।
3. अभियोग संख्या 255/17, धारा 379 IPC, थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम।
4. अभियोग संख्या 65/23, धारा 279, 323, 336, 427, 294, 506, 186 IPC, थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम।
5. अभियोग संख्या 323/17, धारा 388, 457 IPC, थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम।
6. अभियोग संख्या 414/17, धारा 379, 411, 420, 467 IPC, थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम।
गुरुग्राम पुलिस का संदेश: गुरुग्राम पुलिस आमजन को यह विश्वास दिलाती है कि अपराधियों, भूमाफियाओं एवं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्यवाही भविष्य में भी निरंतर रूप से जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।



