Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिले में गैंगस्टर और अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन में और तेजी लाई जाए। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर भी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी जांच के दौरान यदि भारी मात्रा में नकदी मिलती है तो इसकी जानकारी इनकम टैक्स और ईडी के साथ साझा की जाए।



