Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जनवरी। राष्ट्रीय टेंट पेगिंग घुड़सवार प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) जितेंद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लेमन एंड पेग स्पर्धा में जितेंद्र कुमार ने घोड़े ‘उत्तम’ के साथ मात्र 6.07 सेकेंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना की 61 केलिबरी बटालियन के बोगे गणेश ने घोड़े ‘मालवा’ के साथ 6.09 सेकेंड में प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया, जबकि दफेदार प्रवीन जगताप ने कांस्य पदक जीता। वहीं बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक निहाल सिंह इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।
सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (हरियाणा) राजीव दलाल ने विजेता खिलाड़ियों एवं घोड़ों को रिबन लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि घोड़े पर घुड़सवार का विश्वास ही उसे पदक तालिका तक पहुंचाता है। टेंट पेगिंग में घोड़े की शक्ति, साहस और तालमेल का समन्वय इस खेल की सबसे बड़ी विशेषता है।
प्रतियोगिता के अन्य वर्गों में एकल वर्ग की लांस, तलवार, रिंग एंड पेग तथा लेमन एंड पेग स्पर्धाओं में दफेदार बोगे गणेश ने घोड़े ‘महाराजा’ के साथ ऑल ओवर प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवा एक्वेशन नोड के संदीप कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि आईटीबीपी के डॉ. अमित छेत्री ने घोड़े ‘दरजन’ के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान हासिल किया। बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक निहाल सिंह ने घोड़े ‘सम्राट’ के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस परिसर भोंडसी एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) चारुबाला एवं एडीजीपी/केरिपुबल संदीप खिरवार ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर संदीप सिंह कश्यप, पुलिस महानिदेशक रामकुमार, सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. यादव, अमित (डीएसपी/आरटीसी), सरप्रताप, सोहेल, डॉ अख्तर ऑफिसर, आकीफ अफसर, उप निरीक्षक कृष्ण, राजवीर, प्रविंदर सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।



