Bilkul Sateek News
गुरग्राम, 11 जनवरी। गुरुग्राम की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने न्यू ईयर पार्टी के नाम पर युवक को फंसाकर उसके साथ मारपीट करने और बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अभियोग का संक्षिप्त विवरण : 30.12.2025 को एक 26 वर्षीय युवक ने पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में लिखित शिकायत दी कि 28.12.2025 को वह सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में बैठा था। इसी दौरान उसने Just Dial वेबसाइट पर उपलब्ध एक नंबर पर कॉल करके 31 दिसंबर की न्यू ईयर पार्टी के लिए डांस पार्टनर (लड़की) की मांग की। इसके बाद उसी नंबर से उसके पास कॉल आया और बताया गया कि 31 दिसंबर को लड़की उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके पश्चात 29.12.2025 को इसको कॉल कर लड़की देखने के बहाने सुशांत लोक बुलाया गया। वह बताए गए स्थान पर पहुँचा, वहां उसे एक कार खड़ी मिली। जिसमें कर्ण, भविष्य व विशाल नामक तीन युवक मौजूद थे। विशाल चालक सीट पर बैठा हुआ था। कर्ण ने उससे कहा कि लड़की आने वाली है, गाड़ी में बैठ जाओ। वह उनके झांसे में आकर गाड़ी में बैठ गया। कुछ ही देर में विशाल ने गाड़ी चला दी और कर्ण व विशाल ने उसे दबोच लिया और उसके साथ मारपीट की, उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद मोबाइल के माध्यम से उसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद इसे एक सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस कार्रवाई: अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस ने इस मामले में कल सेक्टर-40 से 1 और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर्ण (उम्र-25 वर्ष, शिक्षा-9वीं) निवासी गांव अमोठ जिला खेड़तल-तिजारा (राजस्थान) के रूप में हुई।
पूछताछ में खुलासा: पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने Just Dial वेबसाइट पर डांस के लिए लड़की उपलब्ध कराने की सर्विस के संबंध में फर्जी विज्ञापन डाल रखा था। शिकायतकर्ता द्वारा जिस नंबर पर कॉल किया गया था, वह कर्ण का ही नम्बर था। आरोपी ने साजिशानुसार शिकायतकर्ता को लड़की देखने के बहाने बुलाया और अपने 2 साथियों भविष्य व विशाल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि यह अपने गांव अमोठ से सब्जी की गाड़ी (पिकअप) लेकर गुरुग्राम आता जाता था। उस अपने गांव के पास वाले गांव से इस वारदात करने का आइडिया मिला था, जिसके चलते उसने व उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बरामदगी व गिरफ्तारी: पुलिस द्वारा आरोपी के पास से 8 हजार 500 रुपये नगद, 1 मोबाइल व वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक भविष्य, विशाल व कर्ण सहित कुल 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
आगामी कार्रवाई: पुलिस द्वारा आरोपी कर्ण को अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



