Bilkul Sateek News
नूंह, 14 जनवरी। नूंह जिले की साइबर पुलिस ने रैपिडो बुकिंग के बहाने ड्राइवरों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी भारतीय साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गई है, जिसकी पहचान परवेज खान पुत्र सहाबुदीन निवासी ग्राम चीला थाना सदर तावडू जिला नूंह के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया, जिसमें जो सिम लगी थी, उसमें टुकालर अकाउंट और रैपिडो ऐप में लॉगिन मिला, साथ ही फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजने के सबूत भी मिले। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को साइबर टीम ने पोर्टल पर मिली शिकायत पर राजस्थान के जयपुर में गंगा शंकर यादव नामक व्यक्ति से 10,999.45 रुपये की ठगी की शिकायत मिली थी। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गुरुग्राम-अलवर हाईवे के पास ग्राम घासेडा के निकट आरोपी को पकड़ा। आरोपी का एक अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में परवेज खान ने कबूल किया कि वह और उसका साथी मिलकर रैपिडो ऐप पर फर्जी बुकिंग कर ड्राइवरों को विश्वास में लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करते थे। फर्जी मैसेज भेजकर उन्हें पैसे ट्रांसफर करवाते थे। मोबाइल में फ्रॉड से जुड़े मैसेज, सेल्फी फोटो और अन्य डिजिटल सबूत बरामद हुए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



